Top News

सालार Release से पहले कर चुकी है अच्छी खासी कमाई 6💵💸




SLALAR TRAILER : प्रभास स्टार फिल्म सालार पार्ट 1 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है इस फिल्म की रिलीज का फिल्म बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वही बड़े पर्दे पर आने से बस कुछ ही हफ्ते दूर है जुलाई में रिलीज हुए फिल्म के टीज़र से लोग काफी इंप्रेस हुए थे और अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी हर कोई एक्साइटमेंट है चले जानते हैं प्रवास की फिल्म का ट्रेलर कब और किस दिन रिलीज होगा ।


SALAR PART 1: TRAILER TIME & DATE 

प्रभास की मस्त अवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज होने से बस एक दिन दूर है । दरअसल फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर शाम 7:19 बजे रिलीज किया जाएगा।प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्ट शेयर कर ट्रेलर रिलीज की अपडेट और टाइमिंग की अनाउंसमेंट की है । फिलहाल फैंस सालार पार्ट 1 के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटमेंट है ।



सालार  Release  से पहले कर चुकी है अच्छी खासी कमाई 6💵💸

         सालार पार्ट 1 ने  रिलीज से पहले ही खूब नोट छाप लिए हैं दरअसल फिल्म के ओटाइटिस राइट्स बिक चुके हैं । गेट सिनेमा की खबरों के मुताबिक फिल्म के ओटीपी राइट नेटफ्लिक्स ने 160 करोड रुपए में खरीदी है बता दे की सालार पार्ट 1 में केजीएफ डायरेक्टर प्रसाद नील और प्रभास ने पहली बार कोलैबोरेट किया है । यह फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी ,तमिल ,तेलगु, कन्नड़, और मलयालम में रिलीज होगी दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज है एक दिन पहले शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बने फिल्म  "डंकी"  भी सिनेमाघर में दस्तक देगी इसे मैं दो सुपरस्टार के बीच कडी टक्कर देखना दिलचस्प होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post